Site icon Hindi Dynamite News

चीन, फिनलैंड द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को प्रतिबद्ध

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फिनलैंड की आधिकारिक यात्रा के दौरान चीन और फिनलैंड ने एक संयुक्त घोषणा में भविष्य-उन्मुख नई-प्रकार की सहकारी साझेदारी की स्थापना की पुष्टि की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चीन, फिनलैंड द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को प्रतिबद्ध

हेलसिंकी: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फिनलैंड की आधिकारिक यात्रा के दौरान चीन और फिनलैंड ने एक संयुक्त घोषणा में भविष्य-उन्मुख नई-प्रकार की सहकारी साझेदारी की स्थापना की पुष्टि की। चीन और फिनलैंड के संबंधों में 1950 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से हुई प्रगति का जिक्र करते हुए दस्तावेज में कहा गया कि दोनों देशों ने राजनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाने और दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए सहयोग को और मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: अमेरिका: चीन के साथ रिश्ता 'बेहद महत्वपूर्ण'

दस्तावेज के अनुसार, चीन और फिनलैंड के बीच भविष्य-उन्मुख नई-प्रकार की सहकारी साझेदारी चीन-यूरोपीय संघ (ईयू) व्यापक रणनीतिक साझेदारी की पूरक है। 

इस दौरान दोनों देशों ने आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।  (आईएएनएस)

Exit mobile version