Site icon Hindi Dynamite News

सरकारी स्कूलों के बच्चों को रागी दलिया भी मिलेगा, जानिये सरकारी की ये नई योजना

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 'मेन्यू' में एक अतिरिक्त पोषक तत्व रागी दलिया (रागी माल्ट) को शामिल करने की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सरकारी स्कूलों के बच्चों को रागी दलिया भी मिलेगा, जानिये सरकारी की ये नई योजना

अमरावती:आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 'मेन्यू' में एक अतिरिक्त पोषक तत्व रागी दलिया (रागी माल्ट) को शामिल करने की घोषणा की।

इस योजना की लागत करीब 86 करोड़ रुपये आएगी।

मौजूदा जगन्ना गोरु मुड्डा योजना के 'मेन्यू' में रागी दलिया को शामिल करने से 44,392 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 37.6 लाख से अधिक छात्रों को स्कूल के भोजन के माध्यम से 'आयरन' और 'कैल्शियम' के पोषण लाभ मिलेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘ रागी दलिया को शामिल करना गोरू मुड्डा को और भी बेहतर बनाने के लिए है। यह पेय उपयोगी माने जाने वाले तत्व 'आयरन' और 'कैल्शियम' प्रदान करता है जो बच्चों के विकास में मददगार हैं। ’’

मुख्यमंत्री के अनुसार रागी दलिया को शामिल करने पर मध्याह्न भोजन योजना पर राज्य सरकार का प्रतिवर्ष खर्च 1,824 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,910 करोड़ रुपये हो जाएगा।

Exit mobile version