Site icon Hindi Dynamite News

स्विमिंग पूल में नहाने गया बच्चा, पानी में तैरती मिली मासूम की लाश, जानें पूरा मामला

नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में पुराना हैबतपुर के शिवम एनक्लेव में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबने से हुई एक बच्चे मौत के सिलसिले में उसके पिता ने स्विमिंग पुल के मालिक कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्विमिंग पूल में नहाने गया बच्चा, पानी में तैरती मिली मासूम की लाश, जानें पूरा मामला

नोएडा: नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में पुराना हैबतपुर के शिवम एनक्लेव में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबने से हुई एक बच्चे मौत के सिलसिले में उसके पिता ने स्विमिंग पुल के मालिक कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शिवम एनक्लेव में रहने वाला हिमांशु (16 ) अपने दोस्तों के साथ बिलाल मस्जिद के सामने बीडी पब्लिक स्कूल के पास निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में नहाने के लिए शुक्रवार दोपहर को गया था और नहाते समय वह पानी में डूब गया।

पुलिस के अनुसार उसे उसके परिजनों ने पानी से निकालकर सरस्वती अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में रेफर किया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version