फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल से चोरी बच्चा दिल्ली के सुल्तानपुरी से बरामद, तीन गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक सरकारी अस्पताल से गायब हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने दिल्ली के सुल्तानपुरी से बरामद कर लिया और दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2023, 11:17 AM IST

फरीदाबाद (हरियाणा):हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक सरकारी अस्पताल से गायब हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने दिल्ली के सुल्तानपुरी से बरामद कर लिया और दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अमन यादव ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार किए गये आरोपियों की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी दीपक तथा अनीता और किशन विहार निवासी पूजा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शहर के एसजीएम नगर पुलिस थाने में 12 सितंबर को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, फरीदाबाद निवासी सुनील कुमार ने रविवार रात करीब 10 बजे अपनी पत्नी को बीके में भर्ती कराया था।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब तीन बजे उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया और उसके बाद उसे दूसरे कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया। शिकायत के अनुसार, सुनील ने बताया कि सोमवार रात लगभग 11 बजे एक महिला उनके पास आई और उसने बताया कि अस्पताल की कर्मचारी है और इसके बाद महिला उनके आसपास ही पूरी रात रही।

उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह महिला ने उनकी मां को बहू के कपड़े बदलवाने भेज दिया और इस बीच वह बच्चा लेकर फरार हो गई।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस टीम आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिससे पता चला कि बच्चा लेकर महिला पीछे के रास्ते अस्पताल परिसर से बाहर निकली और ऑटो में बैठकर फरार हो गई।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से नवजात शिशु को बरामद कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

Published : 
  • 14 September 2023, 11:17 AM IST

No related posts found.