Site icon Hindi Dynamite News

हैदराबाद में कुत्तों के हमले के बाद बच्चे की मौत

हैदराबाद में आवारा कुत्तों ने चार साल के एक बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हैदराबाद में कुत्तों के हमले के बाद बच्चे की मौत

हैदराबाद: हैदराबाद में आवारा कुत्तों ने चार साल के एक बच्चे को नोंच-नोंचकर मार डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया।

वीडियो में कुत्तों को बच्चे का पीछा करते हुए अचानक से उस पर हमला करते देखा जा सकता है जिसके बाद बच्चा सड़क पर गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि बच्चे के पास संभवत: खाने की किसी चीज का पैकेट था। उन्होंने कहा कि शहर के अंबरपेट इलाके में रविवार को घटी इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयीं।

अधिकारी के अनुसार हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। उसके पिता और अन्य लोग उसे अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बच्चे का परिवार राज्य के निजामाबाद जिले का रहने वाला है।

Exit mobile version