Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: प्रमुख सचिव आवास ने सरसैया घाट और उर्सला हॉस्पीटल का किया निरीक्षण

कानून व्यवस्था को दूरुस्त करने के लिए प्रमुख सचिव आवास मुकुल सिंघल ने सरसैया घाट पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख सचिव के साथ डीएम सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: प्रमुख सचिव आवास ने सरसैया घाट और उर्सला हॉस्पीटल का किया निरीक्षण

कानपुर: कानून व्यवस्था को दूरुस्त करने के लिए प्रमुख सचिव आवास मुकुल सिंघल ने सरसैया घाट पहुंचकर वहां का औचक निरीक्षण किया। वहां उन्होंने गंगा घाट पर मौजूद सफाई कर्मियों से घाट की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये कहा और लोगों से गंगा घाटों को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत घाटों में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाये। इस दौरान प्रमुख सचिव के साथ डीएम सुरेंद्र सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

उर्सला अस्पताल का भी निरीक्षण 

सरसैया घाट का निरीक्षण करने के बाद प्रमुख सचिव उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। प्रमुख सचिव के आने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हरकंप मच गया। अस्पताल का निरीक्षण करते वक्त अस्पताल कर्मचारियो को जमकर फटकार लगाई।

प्रमुख सचिव उर्सला से निकलते वक्त एक परेशान महिला को हाथ मे अस्पताल का पर्चा देख कर पूछा कि, क्या परेशानी है। उसने बताया कि अस्पताल में ये दवा नही मौजूद थी, जिसके बाद ये दवाइयां डॉक्टर ने पर्चे पर लिख कर दिया और कहा कि बाहर से ले  लो। ये दवाएं बाहर भी नही मिली। महिला की इस बात को सुनकर प्रमुख सचिव गुस्से से आग बबुला हो गये। महिला को अपने साथ ले जाकर अस्पताल परिसर में पहुंचकर इस बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रमुख सचिव आवास ने अस्पताल प्रशासन को जमकर फ़टकार लगाई।

Exit mobile version