Site icon Hindi Dynamite News

‘अपरिहार्य कारणों’ का हवाला देकर कोटा में चंबल रिवरफ्रंट के उद्घाटन में शामिल नहीं हुए मुख्यमंत्री गहलोत

राजस्थान के कोटा में बहुप्रतीक्षित चंबल रिवरफ्रंट परियोजना का उद्घाटन मंगलवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ‘अपरिहार्य कारणों’ हवाला देकर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘अपरिहार्य कारणों’ का हवाला देकर कोटा में चंबल रिवरफ्रंट के उद्घाटन में शामिल नहीं हुए मुख्यमंत्री गहलोत

कोटा/जयपुर:राजस्थान के कोटा में बहुप्रतीक्षित चंबल रिवरफ्रंट परियोजना का उद्घाटन मंगलवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ‘अपरिहार्य कारणों’ हवाला देकर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शुरुआत में गहलोत 1442 करोड़ रुपये की इस परियोजना का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सूचना दी।

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि रिवरफ्रंट का निर्माण पर्यावरण नियमों का उल्लंघन कर किया गया है।

गुंजल ने आरोप लगाया, ‘‘राज्य सरकार ने नियमों का उल्लंघन किया है। इस परियोजना में चंबल अभयारण्य के बफर जोन के दो-तीन किमी को कवर किया गया है। अदालत का आदेश है कि आर्द्रभूमि/नदियों के किनारे किसी भी व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जा सकती, लेकिन चंबल रिवरफ्रंट के नाम पर एक मॉल जैसा विशाल वाणिज्यिक केंद्र बनाया गया है, जो जलीय जीवों के लिए एक गंभीर खतरा है।’’

परियोजना पर काम करने वाले कोटा के शहरी सुधार नियास की ओर से आरोपों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ साथी शहरी विकास एवं आवासीय मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा रिवरफ्रंट के रूप में हाड़ौती को एक ऐतिहासिक उपहार दिया है। यह क्षेत्र पर्यटन के मामले में पिछड़ रहा है, लेकिन यह यहां पर्यटन को बढ़ावा देगा और कोटा के विकास की नई कहानी लिखेगा।’’

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे द्वारा 12-13 सितंबर को उद्घाटन प्रस्तावित था, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से मैं 12 सितंबर को कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा। 13 सितंबर के कार्यक्रम यथावत रहेंगे। समस्त हाड़ौती वासियों को बधाई।’’

सीपी जोशी ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण, राजस्थानी लोक गीतों की धुनों और लोक कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों के बीच लगभग तीन किलोमीटर लंबे रिवरफ्रंट का उद्घाटन किया।

इस मौके पर शहरी विकास और आवास (यूडीएच) मंत्री एवं कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, स्वास्थ्य मंत्री प्रसादीलाल मीणा और पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव सहित कई राज्य मंत्री मौजूद रहे।

 

Exit mobile version