Site icon Hindi Dynamite News

असम में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नेमोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई

असम में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सात मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
असम में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नेमोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई

गुवाहाटी: असम में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सात मोबाइल फोरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने  सात मोबाइल फोरेंसिक वैन के पहले जत्थे को रवाना करते हुए कहा कि मोबाइल फोरेंसिक वैन असम पुलिस की फोरेंसिक साक्ष्यों की संग्रह क्षमताओं में अधिक योगदान देगी जिससे आने वाले दिनों में सजा दर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

शर्मा ने कहा, अक्सर देखा जाता है कि गंभीर अपराधों के आरोपी दोषसिद्धि को लेकर पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण छूट जाते हैं।

उन्होंने कहा,''कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन मोबाइल फोरेंसिक वैन की मदद से अपराध स्थल पर जल्द से जल्द पहुंच जाएंगी और जांचकर्ताओं को महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा करने और सुरक्षित रूप से संरक्षित करने में सक्षम बनाएगी जिससे ये खराब न हों।''

राज्य पुलिस बल के लगभग 400 पुलिसकर्मियों को फोरेंसिक विज्ञान पर अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके माध्यम से उन्हें जो विशेषज्ञता हासिल होगी वह फोरेंसिक से जुड़े जटिल मामलों को सुलझाने में बेहद मददगार साबित होगी।

Exit mobile version