Site icon Hindi Dynamite News

CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के परिसर के पार्क में पहुंचे चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, बार नेताओं से की बातचीत, सुस्वागतम केंद्र का भी निरीक्षण

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ बुधवार को चार न्यायाधीशों के साथ उच्चतम न्यायालय के परिसर में पुनर्निमित पार्क पहुंचे और बार के नेताओं से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के परिसर के पार्क में पहुंचे चीफ जस्टिस चंद्रचूड़, बार नेताओं से की बातचीत, सुस्वागतम केंद्र का भी निरीक्षण

नयी दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ बुधवार को चार न्यायाधीशों के साथ उच्चतम न्यायालय के परिसर में पुनर्निमित पार्क पहुंचे और बार के नेताओं से मुलाकात की।

उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) के सचिव रोहित पांडे ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश के साथ ही न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय, न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने नवनिर्मित सुस्वागतम सुविधा केंद्र का निरीक्षण भी किया।

'सुस्वागतम' शीर्ष अदालत की एक पहल है जिससे आगंतुकों को बिना किसी कठिनाई के अदालत परिसर में जाने के लिए आवश्यक ई-पास हासिल करने में मदद मिलती है।

Exit mobile version