Site icon Hindi Dynamite News

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सहयोग से सुप्रीम कोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक रक्तदान शिविर का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सहयोग से सुप्रीम कोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक रक्तदान शिविर का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया।

उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री के महासचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष भी इस दौरान उपस्थित थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के करीब 200 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। शिविर में चिकित्सकों के दल का नेतृत्व एम्स के रक्त-आधान (ट्रांसफ्यूजन) मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ के. शर्मा ने किया।

Exit mobile version