Site icon Hindi Dynamite News

आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना ‘सी-विजिल’ पर एप पर दें, सौ मिनट में होगी प्रभावी कार्रवाई

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आमजन ‘सी-विजिल'(नागरिक सतर्कता) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना ‘सी-विजिल’ पर एप पर दें, सौ मिनट में होगी प्रभावी कार्रवाई

जयपुर: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए आमजन ‘सी-विजिल'(नागरिक सतर्कता) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस ऐप पर आचार संहिता से जुड़ी किसी भी शिकायत का समाधान महज 100 मिनट में हो जाता है।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती थी, अब इस ऐप के जरिए प्राप्त शिकायतों पर तय समय सीमा में कार्रवाई संभव होगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एंड्रॉयड आधारित ‘सी-विजिल’ ऐप को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस एप्लीकेशन का उपयोग केवल उन्‍हीं राज्‍यों में किया जा सकेगा जहां चुनाव प्रकिया चल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुप्ता ने बताया कि आमजन आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन करने वाली गतिविधियों का संक्षेप में विवरण करते हुए एक फोटो खींचें या दो मिनट का एक वीडियो बनाएं। उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने से पहले उसका संक्षेप में उल्‍लेख करें।

‘सी-विजिल‘ किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस ऐप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना की जानकारी भेज सकता है और 100 मिनट में अधिकारी समस्या का निस्तारण करेंगे।

राजस्थान में आगामी विधानसभा के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा जबकि तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

Exit mobile version