Site icon Hindi Dynamite News

मुख्य चुनाव आयुक्त ने गलत रिपोर्टों को चुनाव प्रबंधन निकायों की विश्वसनीयता के लिये बताया खतरा

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कुछ एजेंसियों और संगठनों की ‘गलत’ रिपोर्ट को रेखांकित करते हुए कहा कि इनसे चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) की विश्वसनीयता को अधिक नुकसान पहुंचता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुख्य चुनाव आयुक्त ने गलत रिपोर्टों को चुनाव प्रबंधन निकायों की विश्वसनीयता के लिये बताया खतरा

बेंगलुरु: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कुछ एजेंसियों और संगठनों की ‘गलत’ रिपोर्ट को रेखांकित करते हुए कहा कि इनसे चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) की विश्वसनीयता को अधिक नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सर्वेक्षण अग्रणी कार्यों में किसी काम नहीं आते।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुमार ने ईएमबी से आवश्यक मापदंडों और मानकों के साथ आने का आग्रह किया, जिसे इस तरह के सर्वेक्षणों और रैंकिंग का मार्गदर्शन करना चाहिए।

वह वर्चुअल प्रारूप में ‘समावेशी चुनाव और चुनाव अखंडता’ विषय पर तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त अपने साथी चुनाव आयुक्तों के साथ बेंगलुरु में थे, जहां उन्होंने कर्नाटक की चुनावी तैयारियों का भी आकलन किया।

उन्होंने अफसोस जताया कि कम समावेशिता वाले देशों को उच्च स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा, “त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट से ईएमबी की विश्वसनीयता को अधिक नुकसान होता है।”

Exit mobile version