Site icon Hindi Dynamite News

Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED विस्फोट में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, कई जख्मी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला किया है। इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गये। वहीं दस जवान घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sukma Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED विस्फोट में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, कई जख्मी

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला किया है। इस हमले में असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव  इलाज के दौरान शहीद हो गये।

वहीं दस जवान घायल हो गये हैं। इन घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा के ताड़मेटला के बुर्कापाल से छह किलोमीटर दूर नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर आईईडी से हमला कर दिया।

सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन के तहत शनिवार को कोबरा 206 के जवान सर्चिग पर निकले थे। देर शाम जब वो वापस लोट रहे थे उसी वक्त नक्सलियों ने हमला बोल दिया। 

Exit mobile version