Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाये गये ‘इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) में शुक्रवार को विस्फोट हो गया, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाये गये ‘इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) में शुक्रवार को विस्फोट हो गया, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के मुताबिक, यह घटना हीरोली गांव और कावड़गांव के बीच उस समय हुई, जब डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक विशिष्ट इकाई ‘कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) के जवान गश्त पर थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘रास्ते पर आगे बढ़ते हुए डीआरजी प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का ने अनजाने में आईईडी पर पैर रख दिया, जिसकी वजह विस्फोट हो गया और उनके पैर में चोटें आईं। उन्हें पुसनार यूनिट अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेहतर उपचार के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है।’’

डीआरजी और बस्तर फाइटर्स राज्य पुलिस की इकाइयां हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बस्तर संभाग में दिसंबर में हुईं अलग-अलग नक्सली घटनाओं में तीन सुरक्षाकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि नौ घायल हो चुके हैं। बस्तर संभाग में बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं।

Exit mobile version