Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh: घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh: घर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागाडबरा गांव के एक घर में आग लगने से बुधराम (35), उनकी पत्नी हिरामती बाई (32) और पुत्र जोनहू राम (12) की मृत्यु हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि पुलिस को आज ग्रामीणों से बुधराम के घर में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल को तीनों के शव मिले जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्य रविवार को किसी परिजन के घर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से वे देर रात घर लौटे थे।

उन्होंने बताया कि घर में रखा चूल्हा और गैस सिलेंडर पूरी तरह से जला हुआ है। उनके मुताबिक, आशंका है कि गैस सिलेंडर से रिसाव की वजह से घर में आग लगी होगी जिसमें जलकर तीनों की मृत्यु हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version