Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh: कुत्तों ने पांच साल की लड़की को नोचकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आवारा कुत्तों ने साढ़े पांच साल की लड़की को नोचकर मार डाला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh: कुत्तों ने पांच साल की लड़की को नोचकर मार डाला

बैकुंठपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आवारा कुत्तों ने साढ़े पांच साल की लड़की को नोचकर मार डाला।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना पड़ोसी बैकुंठपुर शहर के तलवापाड़ा गांव में हुई जब सुकांति माझी नाम की बच्ची 'स्नैक्स' खरीदने एक दुकान पर गयी थी।

उन्होंने बताया कि कुत्तों द्वारा हमला किए जाने के बाद बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लड़की का पिता अजय माझी गांव में ईंट के भट्टे पर काम करता है।

बैकुंठपुर के जिला अस्पताल के डॉ. अभिषेक गडवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चलता है कि कुत्तों के काटने से बच्ची की मौत हुई है।

Exit mobile version