लखीमपुर खीरी को लेकर सियासी बबाल जारी, लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, देखिये वीडियो

लखीमपुर खीरी को लेकर सियासी बवाल के बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस को उस समय खासी मशक्कत करनी पड़ी, आगे जाने से रोके जाने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गये। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2021, 3:30 PM IST

लखनऊ: यूपी के लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद से सियासी पारा गरमाया हुआ है। घटना के बाद विपक्षी दलों के कई नेताओं ने लखीमपुर खीरी पहुंचने की कोशिश की, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। अब नया मामला छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़ा हुआ सामने आया है।  

लखीमपुर खीरी जाने की कोशिश में हिरासत में रखी गईं प्रियंका गांधी से मिलने के लिये सीतापुर जाने के लिये लखनऊ पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरना शुरू कर दिया। दरअसल, पुलिस उन्हें आगे जाने से रोक रही थी। लेकिन पुलिस से बहस के बाद बघेल एयरोपोर्ट पर दी घरने पर बैठ गये। हालांकि कुछ समय बाद बघेल ने ट्विट कर यह जानकारी दी कि वे अब लखनऊ से निकल चुके हैं। 

बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे और  वहीं से उनका लखीमपुर खीरी जाने का प्लान था। उनके इस प्लान की सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। 

भूपेश बघेल ने लखनऊ एयरपोर्ट का अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों से पूछते हैं कि उनको क्यों रोका जा रहा है। बघेल कहते हैं कि वह लखीमपुर नहीं जा रहे हैं, उन्हें बस प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर जाना है, फिर भी उनको क्यों रोका जा रहा है जबकि धारा 144 सिर्फ लखीमपुर खीरी में लगी है।

Published : 
  • 5 October 2021, 3:30 PM IST

No related posts found.