Site icon Hindi Dynamite News

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता यूपी से गिरफ्तार, भेजे गये जेल, जानिये क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है गिरफ्तारी का कारण
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता यूपी से गिरफ्तार, भेजे गये जेल, जानिये क्या है पूरा मामला

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नंद कुमार बघेल को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया गया। रायपुर पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद ही उनकी गिरफ्तारी के लिए निकल गई थी। गिरफ्तारी के बाद उनको कोर्ट में पेश कर 15 दिन के लिये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले पर अगली सुनवाई 21 सिंतबर को होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाने में भारतीय दंड सहिंता 1860 की धारा 153 ए और 505 –एक (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

नंदकुमार बघेल यूपी में शिक्षक भर्ती में गलत आरक्षण प्रक्रिया अपनाने के खिलाफ धरना दे रहे युवाओं के बीच 30 अगस्त को लखनऊ पहुंचे थे और उनका समर्थन किया था। इस धरने में उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताते हुए विवादित बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी यहां से जाएंगे। ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो जाने के लिए तैयार रहें।

नंदकुमार के ब्राह्मण संबंधी उक्त विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद आज उनकी गिरफ्तारी हुई। यह मुकदमा सर्व ब्राह्मण समाज की तरफ से दर्ज कराया गया। 

Exit mobile version