Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh: सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान गर्म दाल का बर्तन पलटने से बालिका झुलसी

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान गर्म दाल का बर्तन गिरने से पहली कक्षा की एक छात्रा झुलस गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chhattisgarh: सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान गर्म दाल का बर्तन पलटने से बालिका झुलसी

छत्तीसगढ़: कांकेर जिले के सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन के दौरान गर्म दाल का बर्तन गिरने से पहली कक्षा की एक छात्रा झुलस गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के भानुप्रतापुर क्षेत्र के अंतर्गत बांसला गांव के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को मध्याह्न भोजन के दौरान गर्म दाल का बर्तन पहली कक्षा की छात्रा तेजेश्वरी तांडिया (सात) के ऊपर गिर गया। इस घटना में बालिका गंभीर रूप से झुलस गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को मध्याह्न भोजन के लिए बुलाया गया। जब छात्र वहां एक साथ पहुंचे तब धक्का-मुक्की में तेजेश्वरी के ऊपर गर्म दाल का बर्तन उलट गया। इससे बालिका गंभीर रूप से झुलस गई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद वहां मौजूद शिक्षकों और अन्य लोगों ने छात्रा को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया।

खंड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे ने बताया कि बच्चों को कतार में बिठाकर मध्याह्न भोजन परोसने का नियम है। उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई, स्कूल में बच्चों को एक साथ बुलाकर भोजन दिया जा रहा था। कोमरे ने कहा कि मध्याह्न भोजन देने के लिए स्कूल प्रबंधन को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है लेकिन इसके बावजूद यह घटना हुई।

कोमरे ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version