Crime in Bihar: आभूषण में व्यवसायी से 60 लाख रूपये की लूट

बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से अपराधियों ने स्वर्णाभूषण व्यवसायी से 60 लाख रूपये की संपत्ति लूट ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2022, 6:34 PM IST

छपरा: बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र से अपराधियों ने स्वर्णाभूषण व्यवसायी से 60 लाख रूपये की संपत्ति लूट ली।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बोले नीतीश कुमार- बिहार में ही नहीं , हम देश में शासन मॉडल बनाने पर कर रहे काम

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि उत्तरप्रदेश के बरेली जिला निवासी अभिलाष वर्मा सोमवार की देर रात जिले के नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज मोहल्ला के एक होटल से बाहर निकल कर ऑटो रिक्शा से से ट्रेन पकड़ने छपरा जंक्शन जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: वैशाली में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

इस दौरान भगवान बाजार थाना क्षेत्र में दारोगा राय चौक के समीप बोलेरो चालक ने ओवरटेक कर उन्हें रोक दिया। इसके बाद बोलेरो पर सवार चार लोगों ने हथियार का भय दिखाकर उनके बैग में रखे सोना और नकद समे त 60 लाख रूपये की संपत्ति लूट ली।(वार्ता)

Published : 
  • 6 September 2022, 6:34 PM IST

No related posts found.