हीरो सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता में चेन्नईयिन ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 4-2 से हराया, पढ़ें पूरा अपडेट

रहीम अली के दो गोल की मदद से चेन्नईयिन एफसी ने यहां हीरो सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के के ग्रुप डी मैच में नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 4-2 से करारी शिकस्त दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2023, 12:45 PM IST

मंजेरी:रहीम अली के दो गोल की मदद से चेन्नईयिन एफसी ने यहां हीरो सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के के ग्रुप डी मैच में नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 4-2 से करारी शिकस्त दी।

चेन्नईयिन एफसी ने 17वें मिनट में ही पहला गोल किया। रहीम ने दाहिने छोर से मिले क्रॉस पर यह गोल दागा। आकाश सांगवान ने 34वें मिनट में दूसरा गोल करके चेन्नई की बढ़त को दोगुना किया।

जब लग रहा था कि मैच पूरी तरह से चेन्नईयिन एफसी के नियंत्रण में है तब रोचरजेला ने 42वें मिनट में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की तरफ से पहला गोल किया।

चेन्नई की टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा। उसने दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में डुकर के गोल से 3-0 की बढ़त बनाई जबकि रहीम ने 82वें मिनट में अपना दूसरा और टीम की तरफ से चौथा गोल किया।

इमिल बेनी ने अंतिम क्षणों में नार्थ ईस्ट के लिए गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया।

 

Published : 
  • 12 April 2023, 12:45 PM IST

No related posts found.