Site icon Hindi Dynamite News

तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस की सरकार, एमके स्टालिन संभालेंगे राज्य की सत्ता

देश में आज तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव के लिये मतगणना हो रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये तमिलनाडु चुनाव परिणाम पर अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस की सरकार, एमके स्टालिन संभालेंगे राज्य की सत्ता

चेन्नई/नई दिल्ली: देश में आज तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों की मतगणना की जा रही है। तमिलनाडु 234 विधानसभा सीटों के लिये हुए चुनाव में डीएमके और एआईएडीएमके के बीच मुकाबला माना जा रहा था। लेकिन अब यहां डीएमके की सरकार बनने जा रही है। यहां डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बननी लगभग तय है। 

तमिलनाडु में कुल 234 विधान सभा सीटें है। अब तक सामने आये मत परिणाम और रुझानों में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को यहां लगभग 145 सीटें मिल चुकी है, जो बहुत के आंकड़े से ज्यादा है। जबकि एआईएडीएमके को 86 सीटें मिलती दिख रही हैं। एमएनएम को 1 और अन्य को दो सीटें मिल रहीं है। अंतिम परिणाम में कुछ सीटें कम-ज्यादा हो सकती हैं लेकिन डीएमके गठबंधन को सरकार बनाने के लिये बहुमत मिलता साफ दिख रहा है।   

डीएम के मुख्यालय

जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में यहां बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। जयललिता की विरासत संभाल रहे ई पलानीसामी की कुर्सी खतरे में दिख रही है। पलानीसामी की पार्टी एआईएडीएमके अभी तक के रुझानों में बहुमत के आंकड़ों से काफी पीछे दिख रही है। 

इस बार यहां AIADMK और भाजपा मिलकर चुनावी मैदान में थे। डीएमके की तरफ से एमके स्टालिन पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

Exit mobile version