Site icon Hindi Dynamite News

चेन्नई में बवाल के बाद पूर्व सीएम पनीरसेल्वम सहित चार लोग अन्नाद्रमुक से बर्खास्त

पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम तथा उनके तीन अन्य समर्थकों को पार्टी की नियमों की अवहेलना करने के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चेन्नई में बवाल के बाद पूर्व सीएम पनीरसेल्वम सहित चार लोग अन्नाद्रमुक से बर्खास्त

चेन्नई: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्ना द्रमुक) की आम परिषद ने सोमवार को पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम तथा उनके तीन अन्य समर्थकों को पार्टी की नियमों की अवहेलना करने के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया।

पूर्व मंत्री नाथम आर. विश्वनाथन द्वारा पेश किए गए विशेष प्रस्ताव को आम परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।श्री विश्वनाथन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया कि   पनीरसेल्वम और उनके समर्थक एवं पूर्व मंत्री आर. वैथिलिंग, पूर्व विधायक जे. सी.डी प्रभाकरन तथा श्री मनोज पंडियन को पार्टी को अस्थिर करने के आरोप में उनके पद तथा प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया जाता है।

बैठक में प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि इन नेताओं से किसी भी तरह का संपर्क नहीं रखें।महासभा की बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद  पनीरसेल्व पार्टी दफ्तर में आए और अपने खिलाफ की गई कार्रवाई की निंदा की।

उन्होंने कहा कि श्री पलानीस्वामी तथा श्री मुनुसामी को उन्हें एकतरफा बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है।उन्होंने कहा कि पार्टी के 1.5 करोड़ से अधिक समर्थकों ने मुझे पार्टी का सहसंयोजक चुना है।

उन्होंने कहा कि वह श्री ई.के. पलानीस्वामी तथा श्री मुनुसामी को पार्टी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करने की घोषणा करते हैं।उन्होंने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखाएंगे।  (वार्ता)

Exit mobile version