Site icon Hindi Dynamite News

बेंगलुरु में केमिकल ‘बर्फबारी’ हो रही है, पढ़िए क्या है मामला

एक तरफ जहां बारिश के बाद से बेंगलुरु के लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन दूसरी तरफ एक नई मुसीबत का सामना भी करना पड़ रहा है पढ़िए क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बेंगलुरु में केमिकल ‘बर्फबारी’ हो रही है, पढ़िए क्या है मामला

बेंगलुरु: यहां भले ही लोगों को बारिश के बाद राहत मिली हो लेकिन इसी ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया हैं। भारी बारिश के चलते शहर के वर्थूर तालाब में जहरीले कैमिकल के झाग निकलकर हवा में उड़ रहे हैं जिसके कारण सड़क पर राहगीरों को इन जहरीले कैमिकल झाग से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि इस झाग में खतरनाक केमिकल है जो लोगों की स्किन को नुकसान पहुंचाता है। झील में गिर रहे सीवेज और जहरीले पदार्थों के कारण आस-पास के लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि ये शरीर के लिए हानिकारक है और इसकी चपेट में आने से शरीर में खुजली और इंफेक्शन होने लगता है।

 

बारिश और तूफान के साथ एक बार फिर शहर में लौटे इस जहरीले झाग ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी की। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार सक्षम अधिकारियों से शिकायत की है बावजूद इसके तमाम एजेंसियों ने केवल जांच की खानापूर्ति की और जिम्मेदारियों को एक-दूसरे के सिर पर मढ़ दिया

 

Exit mobile version