Site icon Hindi Dynamite News

Chemical Factory Blast: महाराष्ट्र में विस्फोटों से कर्मचारी की मौत, चार घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रसायन बनाने वाली एक फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार विस्फोटों में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Chemical Factory Blast: महाराष्ट्र में विस्फोटों से कर्मचारी की मौत, चार घायल

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में रसायन बनाने वाली एक फैक्ट्री में बृहस्पतिवार को सिलसिलेवार विस्फोटों में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन (Disaster Management) प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग 4.30 बजे एक औद्योगिक क्षेत्र में हुई।

कुलगांव-बदलापुर अग्निशमन सेवाओं के मुख्य अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनावणे के अनुसार, फैक्ट्री खारवई महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में स्थित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि इस इकाई में सिलसिलेवार विस्फोट हुए जिससे आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोनावणे ने बताया कि अंबरनाथ, बदलापुर और उल्हासनगर से दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मृत कर्मचारी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और विस्फोटों का कारण भी अभी पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version