नई दिल्लीः अमेरिकी कंपनी एप्पल का नया फोन एप्पल 8 इंटरनेट की दुनिया में एंट्री कर चुका है। इंटरनेट पर आइफोन 8 का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में स्टाइलिश बॉडी और कैमरे की डिटेल के बारे में बताया गया है।
ये हैं एप्पल 8 की खास बातें
1. स्लिम बेजल
2. ए-टू-जेड डिस्प्ले
3. बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा
4. 2 सिंगल ग्रिल स्पीकर्स
5. लाइटनिंग यूएसबी पोर्ट

