Site icon Hindi Dynamite News

बुलंदशहर में अराजक तत्वों ने मंदिर को बनाया निशाना, मूर्तियां खंडित पाए जाने से तनाव,जानिये पूरा मामला

बुलंदशहर जिले के गुलावटी में बृहस्पतिवार सुबह चार मंदिरों में भगवान की मूर्तियां खंडित पाए जाने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बुलंदशहर में अराजक तत्वों ने मंदिर को बनाया निशाना, मूर्तियां खंडित पाए जाने से तनाव,जानिये पूरा मामला

बुलंदशहर: जिले के गुलावटी में बृहस्पतिवार सुबह चार मंदिरों में भगवान की मूर्तियां खंडित पाए जाने से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि गुलावटी थानाक्षेत्र के बरल गांव में कुछ अराजक तत्वों ने तड़के चार मंदिरों में कुछ मूर्तियां कथित तौर पर खंडित कर दीं। ‘फॉरेंसिक’ के दल को भी मौके पर बुलाया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

इस बीच, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मंदिरों के पास एकत्रित हो गए और विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद वे शांत हो गए।

Exit mobile version