लखनऊ/आगरा: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में इन दिनों धुंध और कोहरे का घना पहरा है। ठंड के प्रकोप के बीच घना कोहरा सड़क हादसों का सबब बन रहा है। आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को घने कोहरे के कारण एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आगरा से हापुड़ हाईवे समेत आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे के काण भीषण सड़क हादसे सामने आये हैं। यहां तेज रफ्तार से चल रही कई गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। गनीमत रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।