Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः कोटेदारों के लिये आये नये नियम, राशन वितरण के दौरान अब करना होगा ये काम

कोटेदारों के लिये अब नये नियम आ गये हैं। कोटे की दुकान पर राशन का वितरण करते समय कोटेदारों के लिये अब ड्रेस पहननी होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः कोटेदारों के लिये आये नये नियम, राशन वितरण के दौरान अब करना होगा ये काम

महराजगंजः राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कोटे की दुकानों पर राशन वितरण के दौरान अब कोटेदार यूनिफार्म में नजर आएंगे। खाद्यान्न वितरण के समय कोटेदार को यूनिफार्म पहनना जरूरी होगा। इसमें सफेद पैंट व सफेद शर्ट पहनकर राशन वितरित किया जाएगा। 

यूनिफार्म पहनना जरूरी 
अब कोटेदार के लिए यूनिफार्म अनिवार्य कर दिया गया है। अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को हर माह खाद्यान्न वितरित किया जाता है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जो कोटेदार होते हैं उनके परिवार के कोई सदस्य या अन्य व्यक्ति भी खाद्यान्न वितरित करते हैं। इसमें कोटेदार की पहचान नहीं हो पाती।

डीएसओ एपी सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि डीएम के निर्देश पर अब कोटेदार को सफेद पैंट व सफेद शर्ट पहनकर खाद्यान्न वितरित करने का निर्देश दिया गया है।

 

कोटे की दुकान पर होगी ठंड से बचाव की व्यवस्था 
इसके साथ ही कोटे की दुकान पर पर्याप्त छाया, ठंड से बचने के उपाय, शुद्ध पेयजल, साबुन आदि का इंतजाम भी करना होगा। इससे कार्डधारकों को राशन लेते समय परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। जांच के समय नियमों का उलंघन करने वाले कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version