चंडीगढ़: पंजाब में नशा विरोधी अभियान के तहत आज संगरूर में ‘नशे के खिलाफ लड़ाई, खेलो और पढ़ो‘ के नारे के साथ साइकल रैली निकली।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह नगर संगरूर में आज नशे के खिलाफ अभियान के तहत साइकल रैली निकली। मान ने ट्वीट कर बताया कि रैली में 15000 युवाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने लिखा यह हमें हिम्मत देता है. आपकी सरकार तब तक नहीं रुकेगी जब तक नशा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता (वार्ता)