Site icon Hindi Dynamite News

बेअंत सिंह की हत्या में मौत की सजा पाये बलवंत सिंह ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल, जानिये पूरा मामला

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की वर्ष 1995 में हत्या के जुर्म में मौत की सजा पाने वाले बलवंत सिंह राजोआना ने पटियाला केंद्रीय कारागार में मंगलवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बेअंत सिंह की हत्या में मौत की सजा पाये बलवंत सिंह ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल, जानिये पूरा मामला

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की वर्ष 1995 में हत्या के जुर्म में मौत की सजा पाने वाले बलवंत सिंह राजोआना ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) की ओर से अपने लिए दायर 'दया याचिका' को वापस लेने के लिए पटियाला केंद्रीय कारागार में मंगलवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी।

एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पहले राजोआना से भूख हड़ताल के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया था।

हरजिंदर ने रविवार को कहा था कि समिति ने 'पंथक' भावनाओं को ध्यान में रखते हुए याचिका दायर की है और इसे वापस लेना समुदाय के हित में नहीं है।

सिख समुदाय की शीर्ष धार्मिक संस्था एसजीपीसी ने वर्ष 2012 में राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की थी।

उनकी बहन कमलदीप कौर ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा,''राजोआना जी ने आज सुबह से भूख हड़ताल शुरू कर दी है।''

उन्होंने कहा, राजोआना ने दया याचिका वापस लेने के लिए अकाल तख्त के जत्थेदार को फिर से पत्र लिखा है।

Exit mobile version