लेवरकुसेन: स्पेन के फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग के प्री–क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में खेले गए मैच में जीत दर्ज की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस मैच में एटलेटिको ने बायेर लेवरकुसेन क्लब को 4-2 से मात दी।
यह भी पढ़ें: राफेल नडाल रोटेरडम ओपन में नहीं लेंगे हिस्सा
एटलेटिको ने मुकाबले के पहले हाफ में ही दो गोल दागकर लेवरकुसेन पर 2-0 से बढ़त हासिल की। टीम के लिए ये दो गोल सॉल निगुएज (17वें मिनट) और एंटोनी ग्रीजमैन (25वें मिनट) की ओर से किए गए।
इसके बाद दूसरे हाफ में करीम बेलार्बी (48 वें मिनट) ने गोल दागकर लेवरकुसेन का खाता खोला। 59वें मिनट में केविन ग्रेमियो ने एटलेटिको के लिए तीसरा गोल किया।
मुकाबले के दूसरे हाफ में लेवरकुसेन के खाते में गया दूसरा गोल एटलेटिको की गलती का परिणाम था। स्पेनिश क्लब के खिलाड़ी स्टेफान सेविक ने 68वें मिनट में अपने ही गोलपोस्ट में गेंद डाल दी।
यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा को टैक्स चोरी मामले में नोटिस
इसके बाद 86 वें मिनट में फर्नाडो टोरेस की ओर से किए गए गोल की बदौलत एटलेटिको ने लेवरकुसेन को 4-2 से हरा दिया। (आईएएनएस)

