Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सिसवा में भारत संकल्प यात्रा शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, जानिये ये खास बातें

नगर पालिका परिषद सिसवा में आज भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सिसवा में भारत संकल्प यात्रा शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, जानिये ये खास बातें

सिसवा (महराजगंज): विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर नगर पालिका परिषद सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर में स्थित रैन बसेरा परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल की मौजूदगी में शिविर का आयोजन में किया गया, जिससे भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हर दिन नगरीय निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी के तहत शुक्रवार को भी सिसवा कस्बे में स्थित रैन बसेरा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंटरनेट मीडिया से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को दिखाया व सुनाया गया। वही कार्यक्रम का संचालन शिव मणि दुबे किए।

कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित मंचासीन नेताओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना के साथ भारत आगे बढ़ता रहेगा।

इसी उद्देश्य से मोदी की गारंटी वैन गांव-गांव घूम रही। इसका लाभ उठाएं उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जिन लोगों को किसी कारणवश किसी योजना का लाभ नहीं मिला है तो वे लोग इस अवसर का लाभ उठाएं और अलग-अलग योजनाओं के लिए अपने को पंजीकृत कराएं। जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि पंजीकरण कराने वाले लोगों को उन योजनाओं का लाभ मिला।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल, नागेन्द्र मल्ल,  दीनानाथ सिंह, गजानन मणि त्रिपाठी, दीपक चौधरी, रामेश्वर जायसवाल, राजू सिंह, धर्मनाथ खरवार, शकील, मुन्ना गोड़, हासिल अंसारी, धीरेन्द्र सिंह, शिब्बू मल्यगणेश खरवार हरिकिशुन कुशवाहा, अश्वनी रौनियार, रामसूरत चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version