Site icon Hindi Dynamite News

सीजीएसटी टीम ने बिहार में एक कोचिंग संस्थान के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जानिये पूरा अपडेट

बिहार में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) की छह टीमों ने एक कोचिंग संस्थान के कई ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीजीएसटी टीम ने बिहार में एक कोचिंग संस्थान के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जानिये पूरा अपडेट

पटना: बिहार में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) की छह टीमों ने एक कोचिंग संस्थान के कई ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीजीएसटी के पटना-1 और पटना-2 आयुक्त कार्यालय की टीमों ने एक कोचिंग संस्थान के परिसरों की राज्यव्यापी तलाशी ली।

विभाग के सूत्रों के अनुसार अकादमी द्वारा बिहार में छह अलग-अलग केंद्रों का संचालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि डेटा एनालिटिक्स टूल के जरिए एकत्रित प्रारंभिक जानकारी के आधार पर प्रथम दृष्टया कर चोरी करोड़ों में प्रतीत होती है।

Exit mobile version