Site icon Hindi Dynamite News

School Activity: शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला को सौंपा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का सर्टिफिकेट

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, लंदन के इंडिया चैप्टर के राजस्थान के उपाध्यक्ष प्रथम भल्ला ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को शिक्षा विभाग के 'नो बैग डे' के तहत 'चेस इन स्कूल एक्टिविटी' के नवाचार की उपलब्धि पर वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सुपर्द किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
School Activity: शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला को सौंपा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स का सर्टिफिकेट

जयपुर: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, लंदन के इंडिया चैप्टर के राजस्थान के उपाध्यक्ष प्रथम भल्ला ने  प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को शिक्षा विभाग के 'नो बैग डे' के तहत 'चेस इन स्कूल एक्टिविटी' के नवाचार की उपलब्धि पर वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सुपर्द किया।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, लंदन की ओर से राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा गत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती (19 नवम्बर 2022) पर 'नो बैग डे' के तहत 'चेस इन स्कूल एक्टिविटी' के नवाचार में 38 लाख 21 हजार 9 विद्यार्थियों की भागीदारी को प्रमाणित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयपुर के शिक्षा संकुल में आयोजित एक कार्यक्रम में   शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स के इंडिया चैप्टर के राजस्थान के उपाध्यक्ष प्रथम भल्ला ने सुपर्द किया।

सरकारी बयान के अनुसार शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला के नाम संदेश में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, लंदन के इंडिया चैप्टर द्वारा कहा गया है कि शिक्षा विभाग के इस पहल को उनके द्वारा अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

Exit mobile version