Site icon Hindi Dynamite News

चिकित्सा यात्रा और स्वास्थ्य उपकरण निर्यात को लेकर किया जाएगा ये काम

केंद्र सरकार चिकित्सा यात्रा स्वास्थ्य सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने और उनकी उपलब्धताओं में असमानताओं को घटाने के लिए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चिकित्सा यात्रा और स्वास्थ्य उपकरण निर्यात को लेकर किया जाएगा ये काम

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार चिकित्सा यात्रा स्वास्थ्य सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देने और उनकी उपलब्धताओं में असमानताओं को घटाने के लिए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी।

जानकारी के मुताबिक इस दो दिवसीय सम्मेलन में 10 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अधिकारियों, 70 से अधिक देशों के करीब 500 करोबारी प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बुधवार को इसका उद्घाटन करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारत की चिकित्सा मूल्य आधारित यात्रा की ताकत को प्रदर्शित करना और देश को स्वास्थ्य कार्यबल के निर्यातक और उच्च मानक आधारित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में प्रदर्शित करना है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में दिखाया जाएगा कि कैसे भारत विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा के केंद्र तौर पर उभर रहा है।

सरकार ने बताया कि यह सम्मेलन दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 की भारत की अध्यक्षता के ‘ एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की थीम पर होगा।

इस सम्मेलन में 125 प्रदर्शक और अफ्रीका, पश्चिम एशिया, राष्ट्रमंडल के स्वतंत्र राष्ट्र, दक्षेस और आसियान सहित करीब 70 देशों के 500 विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे।

सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पर्यटक मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, आयुष मंत्रालय के विशेषज्ञ और स्वास्थ्य उद्योग की शीर्ष हस्तियां पैनल चर्चा करेंगी।

Exit mobile version