Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल बैंस को केंद्र ने दिया 6 माह का एक्सटेंशन, कई IAS अफसर थे दौड़ में

केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन देकर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव की दौड़ में कई आईएएस शामिल थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल बैंस को केंद्र ने दिया 6 माह का एक्सटेंशन, कई IAS अफसर थे दौड़ में

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर लग रही अटकलों को विराम लग गया है। केंद्र  सरकार ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक्सटेंशन देते हुए 6 माह के लिये उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया है। बैंस का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो रहा था और मुख्य सचिव के पद की दौड़ में कई आईएएस अफसर शामिल थे।

भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने 1985 बैच के आईएएस अधिकारी इकबाल सिंह बैंस के छह माह तक मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव के तौर पर कार्यकाल बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उनका कार्यकाल आज यानी 30 नवंबर को खत्म हो रहा था। नोटिफिकेश के मुताबिक बैंस अब 31 मई 2023 तक मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे।

इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन को लेकर लंबे समय से असमंजस चल रहा था। इसी के साथ कई आईएएस भी नये मुख्य सचिव के पद पर तैनात होने की राह तक रहे थे।

मुख्य सचिव बनने की दौड़ में तीन नाम सबसे आगे थे, जिनमें सीनियर आईएएस अनुराग जैन, अजय तिर्की और मोहम्मद सुलेमान का नाम बताया जा रहा था। इनमें से भी 1989 बैंच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन का नाम चर्चा में सबसे आगे था। 

बता दें कि बैंस जुलाई 2013 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर संयुक्त सचिव बनकर चले गए थे। अगस्त 2014 में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह करके बैंस को वापस बुलाया और अपना प्रमुख सचिव बनाया था।

Exit mobile version