Site icon Hindi Dynamite News

दूसरा धर्म अपनाने वालों को एससी का दर्जा देने पर विचार, केंद्र ने बनाया ये नया आयोग

केंद्र ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश के जी बालकृष्णन की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया है जो उन लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के मामले का परीक्षण करेगा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दूसरा धर्म अपनाने वालों को एससी का दर्जा देने पर विचार, केंद्र ने बनाया ये नया आयोग

नयी दिल्ली: केंद्र ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश के जी बालकृष्णन की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया है, जो उन लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के मामले का परीक्षण करेगा, जिनका “ऐतिहासिक रूप से” अनुसूचित जाति से संबंध है, लेकिन जिन्होंने राष्ट्रपति के आदेशों में उल्लिखित धर्मों के अलावा किसी अन्य धर्म को अपना लिया है।

यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता शिवकुमार से की पूछताछ

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, तीन सदस्यीय आयोग में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. रविंदर कुमार जैन और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सदस्य प्रोफेसर सुषमा यादव भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ अधिवक्ता और लॉ कमीशन के पूर्व सदस्य आर वेंकटरमणी ने शुक्रवार को देश के नये अटॉर्नी जनरल के रूप पदभार ग्रहण कर लिया है।

आयोग संविधान के अनुच्छेद 341 के तहत समय-समय पर जारी राष्ट्रपति के आदेशों के अनुरूप मामले की जांच करेगा।

मौजूदा अनुसूचित जातियों पर निर्णय (अगर अमल में आता है तो) के निहितार्थों की भी आयोग जांच करेगा। इसके अलावा, इन लोगों के अन्य धर्मों में परिवर्तित होने के बाद, रीति-रिवाजों, परंपराओं और सामाजिक भेदभाव और अभाव की स्थिति में बदलाव पर भी ध्यान दिया जाएगा। (भाषा)

Exit mobile version