Site icon Hindi Dynamite News

जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की हरी झंडी

उत्तर प्रदेश सरकार की अनुशंसा पर देश की राजधानी दिल्ली के करीब नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। यह एयरपोर्ट 2022 तक बन कर तैयार होगा। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की हरी झंडी

नई दिल्ली: नोएडा के जेवर में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि यह एयरपोर्ट 2022 तक चालू हो जाएगा। सरकार इस एयरपोर्ट के निर्माण में चार चरणों में 15,754 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।  

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस एयरपोर्ट को नए सिरे से विकसित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर सोमवार को दिल्ली में संचालन समिति की बैठक में इसे औपचारिक रुप से मंजूरी दे दी है। इस बैठक में राज्य सरकार से सिविल एविएशन विभाग के प्रमुख सचिव एस. पी. गोयल और यमुना एक्सप्रेस वे के चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह, विशेष कार्यकारी अधिकारी एसके भाटिया शामिल हुए।  

सिविल एविएशन विभाग के निदेशक और विशेष सचिव सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों पर सेन्ट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर और स्टेट मिनिस्टर से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट पर अप्रैल 2017 से ही काम शुरु किया जा चुका है, और अब इस प्रोजेक्ट को मंजूरी भी मिल गई है।  

Exit mobile version