नयी दिल्ली: भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने बृहस्पतिवार को भारतीय वायुसेना के कमांडरों से स्वदेशीकरण बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए बेड़े के रखरखाव के लिए ‘रास्ता साफ’ करने को कहा।
जनरल चौहान ने यहां भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त टिप्पणी की। तीन दिवसीय सम्मेलन बुधवार को शुरू हुआ था।
जनरल चौहान ने तीनों सेवाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के बीच एकीकरण बढ़ाने की रूपरेखा और इससे होने लाभों पर भी चर्चा की।