Site icon Hindi Dynamite News

CBSE पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी विक्की पुलिस की हिरासत में

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के दो पेपर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आरोपी विक्की को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBSE पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी विक्की पुलिस की हिरासत में

नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दो पेपर लीक करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आरोपी विक्की को अपने हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की 10 टीमें इस मामले में आरोपियों की तलाश में दिल्ली और एनसीआर में लगातार छापेमारी कर रही है, जबकि हिरासत में लिये गये आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।

पेपर लीक की शिकायत के बाद सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की गणित और 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराने की घोषणा की है। सीबीएसई जल्द ही परीक्षा की नई तारीख का ऐलान करेगा। 

पेपर लीक होने के बाद से पुलिस समेत सीबीएसई इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। इस मामले में पुलिस को आज पहली सफलता हासिल की। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राजेन्द्र नगर में कोचिंग चलाने वाले विक्की को हिरासत में लिया। विक्की छात्रों को गणित और अर्थशास्त्र की कोचिंग देता है। उसे इस मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

विक्की को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद उसमें समर्थन में कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं, उनका कहना है कि विक्की ऐसा काम नहीं कर सकता।

पेपर लीक होने की खबरों के बाद नाराज छात्र भी प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही उनके अभिभावको में भी काफी रोष है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उन्हेंं न्याय चाहिए और वो दोबारा पेपर देने के लिए तैयार नहीं है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के पेपर लीक हो जाने की वजह से देशभर के 19 लाख बच्चों पर असर पड़ा है।

Exit mobile version