Site icon Hindi Dynamite News

CBSE NEET 2018 परीक्षा की तारीख का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा यानी नीट-2018 की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBSE NEET 2018 परीक्षा की तारीख का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा यानी नीट-2018 की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आठ फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च तक चलेगा।

परीक्षा 6 मई से शुरू होगी। देश भर के एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स के लिए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए इस टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सामान्य वर्ग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस 1400 रुपये है तो वहीं एससी-एसटी कैंडिडेट के लिए इसकी फीस 750 रुपये रखी गई है।

राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा 2018 देने वाले छात्रों के लिए जरूरी है कि उनके पास आधार कार्ड हो। वहीं जम्मू कश्मीर, असम और मेघालय के छात्रों को इससे छूट दी गई है। साथ ही नीट परीक्षा देने वाले अप्रवासी भारतीय छात्र के लिए यह शर्त रखी गई है कि उनके पास पासपोर्ट नंबर जरूरी हो तभी वो परीक्षा दे पायेगे। 

Exit mobile version