Site icon Hindi Dynamite News

CBSE Board 10th Result: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.04% छात्र पास, यहां देखें रिजल्ट

देश के लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया है। लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोष‍ित कर दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBSE Board 10th Result: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 99.04% छात्र पास, यहां देखें रिजल्ट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही देश के उन लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है, जो बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस साल कुल 99.04 प्रत‍िशत छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई 10वींं में भी पास पर्सेंटेज के मामले में त्रिवेंद्रम रीजन 12वीं की रिजल्ट की ही तरह सबसे आगे रहा।

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में इस साल भी लड़कियों का पास प्रत‍िशत लड़कों से ज्यादा रहा है। सीबीएसई दसवीं में जहां लड़कियों का पास प्रत‍िशत 99.24 रहा वहीं 98.89 प्रत‍िशत लड़के पास हुए हैं।  

सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिये छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट – cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई की 10वीं के रिजल्ट में इस साल त्रिवेंद्रम का 99.99% रिजल्ट रहा है। त्रिवेंद्रम के बाद बेंगलुरु, चेन्नई ,पुणे,अजमेर, पटना, भुवनेश्वर, भोपाल, छत्तीसगढ़, देहरादून, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली पश्चिम, दिल्ली पूर्व और गुवाहाटी का नंबर रहा है।

सीबीएसई द्वारा छात्रों का रिजल्ट तय मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। बता दें कि  इस बार कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया। छात्रों को उनकी पिछली कक्षाओं के परफॉर्मेंस के आधार पर अंक दिये गये हैं। 

Exit mobile version