Site icon Hindi Dynamite News

सीबीआई ने वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व सीएमडी के परिसरों से 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजेंद्र कुमार गुप्ता के परिसरों में छापेमारी के दौरान मंगलवार को 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की। इसके साथ ही एजेंसी ने गुप्ता एवं उनके परिवार के खिलाफ कथित रूप से अवैध संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीबीआई ने वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व सीएमडी के परिसरों से 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम वाप्कोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजेंद्र कुमार गुप्ता के परिसरों में छापेमारी के दौरान मंगलवार को 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की। इसके साथ ही एजेंसी ने गुप्ता एवं उनके परिवार के खिलाफ कथित रूप से अवैध संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने एक अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2019 तक गुप्ता के कार्यकाल के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में उनके, उनकी पत्नी रीमा सिंगल, बेटे गौरव सिंगल और बहू कोमल सिंगल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई के विभिन्न दलों ने दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 स्थानों पर एक समन्वित छापेमारी अभियान चलाया, जिससे चौंका देने वाली संपत्ति का पता चला।

प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 20 करोड़ रुपये नकद, बड़ी मात्रा में आभूषण, कीमती सामान और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए।

‘वाप्कोस’ जल शक्ति मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इसे पहले ‘वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड’ के रूप में जाना जाता था।

Exit mobile version