Site icon Hindi Dynamite News

सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव पर सुनवाई से अलग हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) के अंतरिम निदेशक के तौर पर एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ याचिका की सुनवाई से आज खुद को अलग कर लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव पर सुनवाई से अलग हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) के अंतरिम निदेशक के तौर पर एम. नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ याचिका की सुनवाई से आज खुद को अलग कर लिया।

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राव की नियुक्ति के खिलाफ याचिका की सुनवाई जैसे ही मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष शुरू हुई न्यायमूर्ति गोगोई ने खुद को इससे अलग करने की घोषण की।

 

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि वह सीबीआई के निदेशक की नियुक्ति संंबंधी चयन समिति के सदस्य हैं। इसलिए वह खुद को इस मामले से अलग करते हैं। उन्होंने कहा कि अब संबंधित याचिका की सुनवाई 24 जनवरी को नई पीठ करेगी। गौरतलब है कि राव को सीबीआई को अंतरिम निदेशक नियुक्त किये जाने को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गयी है।

Exit mobile version