जेट एयरवेज के कार्यालय, संस्थापक नरेश गोयल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई ने केनरा बैंक से संबंधित 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज और इसके संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2023, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: सीबीआई ने केनरा बैंक से संबंधित 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज और इसके संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई में छापेमारी करने वाले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों तथा कार्यालयों की भी तलाशी ली।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर गोयल, अनीता, शेट्टी और जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) के खिलाफ 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी पुनरुत्थान किए जाने की प्रक्रिया में थी।

 

Published : 
  • 6 May 2023, 9:27 AM IST

No related posts found.