Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर और नोएडा में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, सीनियर रेलवे अफसर के ठिकानों से करोड़ों की नकदी जब्त, जानिये पूरा अपडेट

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसर से 2.61 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर और नोएडा में सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, सीनियर रेलवे अफसर के ठिकानों से करोड़ों की नकदी जब्त, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसर से 2.61 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के प्रधान मुख्य सामग्री अधिकारी के.सी. जोशी को मंगलवार शाम को एक ठेकेदार से कथित तौर पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ठेकेदार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से संपर्क कर शिकायत की थी कि उसकी कंपनी पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) को उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है और उसे अनुबंध के आधार पर तीन ट्रकों की आपूर्ति का ठेका मिला था, जिसके लिए उसे प्रति ट्रक प्रति माह 80,000 रुपये मिलने थे।

अधिकारियों के मुताबिक, उसने (ठेकेदार ने) आरोप लगाया कि जोशी सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) वेबसाइट से उनकी फर्म का पंजीकरण रद्द करने और उनका अनुबंध खत्म करने की धमकी देकर सात लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आरोप का सत्यापन किया और एक जाल बिछाया।

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में जोशी को पकड़ लिया गया, जिसके बाद गोरखपुर और नोएडा में उनके आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जहां 2.61 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए।

Exit mobile version