Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI अब 26 फरवरी को करेगी पूछताछ, जानिये क्या है मामला

दिल्ली आबकारी नीति मामलाे में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से CBI अब 26 फरवरी को करेगी पूछताछ, जानिये क्या है मामला

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अब 26 फरवरी को पूछताछ करेगी। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिये पहले आज सोमवार को बुलाया था लेकिन उन्होंने दिल्ली के बजट में व्यस्तता के चलते सीबीआई से महीने के अंत में बुलाने की अपील की थी, जिसके बाद सीबीआई ने अब उन्हें 26 फरवरी बुलाया है। 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने पूछताछ टालने के सिसोदिया के आवेदन को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि वह जल्द ही नयी तारीख देगी।

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे।

बता दें कि मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति मामले में यह पूछताछ की जायेगी।

Exit mobile version