Site icon Hindi Dynamite News

कुख्यात तस्कर को सऊदी अरब से भारत लाई सीबीआई, इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस था जारी, जानिये पूरा अपडेट

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के सहयोग से, इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहे एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को सऊदी अरब से वापस भारत लाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुख्यात तस्कर को सऊदी अरब से भारत लाई सीबीआई, इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस था जारी, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के सहयोग से, इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस का सामना कर रहे एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को सऊदी अरब से वापस भारत लाया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीआई ने एक बयान में कहा कि उसका वैश्विक संचालन केंद्र एनआईए और इंटरपोल एनसीबी-रियाद के साथ समन्वय करके मोहब्बत अली को वापस लाया है, जिसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, “उसे 17 अगस्त को सऊदी अरब से भारत लाया गया। एनआईए ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का आग्रह किया था।”

उन्होंने कहा कि एनआईए के अनुरोध पर 13 सितंबर 2021 को इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

प्रवक्ता ने कहा, “एनआईए ने अली के खिलाफ सऊदी अरब के रियाद से भारत में सोने की तस्करी का षड़यंत्र रचने के लिए मामला दर्ज किया था।”

Exit mobile version