Site icon Hindi Dynamite News

Cow Smuggling: बदायूं में पशु तस्करी जोरों पर, गोवंशीय पशुओं को मार फेंका खेत में, ग्रामीण आक्रोशित

बदायूं के दातागंज क्षेत्र में तस्करों ने तीन गोवंशीय पशुओं का वध करके उनके अवशेष खेत में फेंक दिए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। पुलिस ने यह मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cow Smuggling: बदायूं में पशु तस्करी जोरों पर, गोवंशीय पशुओं को मार फेंका खेत में, ग्रामीण आक्रोशित

बदायूं (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) बदायूं के दातागंज क्षेत्र में तस्करों ने तीन गोवंशीय पशुओं का वध करके उनके अवशेष खेत में फेंक दिए जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। पुलिस ने यह मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात केशव कलां गांव में कुछ अज्ञात लोग तीन गोवंशीय पशुओं को काटकर उनका मांस ले गए और उनके अवशेषों को खेत में ही फेंक दिया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पशुओं के अवशेष देखे। इससे उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और गांव के प्रधान जितेंद्र कश्यप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि

Exit mobile version